उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 09 अप्रैल, 2023 रविवार को आयोजित होने वाली वन आरक्षी परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग/ 06 अपै्रल, 2023 उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 09 अप्रैल, 2023 रविवार को आयोजित होने वाली वन आरक्षी परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए। सभी केन्द्रों पर परीक्षा से एक दिन पूर्व ब्रीफिंग की जाए और अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी की जाए। जिलाधिकारी ने नियुक्त सभी अधिकारियों को संवदेनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन करते हुए आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप परीक्षा को संपन्न कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी, उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौडियाल, उपजिलाधिकारी परमानंद राम, तहसीलदार रुद्रप्रयाग मंजू राजपूत, जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह, जिला पूर्ति अधिकारी के.के.अग्रवाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चौधरी सहित समस्त केन्द्र व्यवस्थापक सहित सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।