जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय के एन.आई.सी. कक्ष में आत्मा योजना गवर्निंग बोर्ड की समीक्षा बैठक ली। बैठक में आत्मा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 हेतु प्रस्तावित कार्ययोजना के सबंध में समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषकों से कृषि संबंधी सुझाव लिए गये। आत्मा योजना गवर्निंग बोर्ड बैठक|
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
रुद्रप्रयाग/ 06 अपै्रल, 2023 जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय के एन.आई.सी. कक्ष में आत्मा योजना गवर्निंग बोर्ड की समीक्षा बैठक ली। बैठक में आत्मा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 हेतु प्रस्तावित कार्ययोजना के सबंध में समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषकों से कृषि संबंधी सुझाव लिए गये। आत्मा योजना गवर्निंग बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने आत्मा योजना के अन्तर्गत किसानों को कृषि की उन्नत तकनीक से जोडने तथा कृषक भ्रमण करने पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होनें कार्ययोजना पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए सभी सम्बन्धित विभागों को समय पर प्रगति अर्जित करने के भी निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आधुनिक खेती का प्रशिक्षण को लेकर किसान अपनी आय में अच्छी वृद्धि कर सकते है। आत्मा योजना के तहत किसानों को लम्बे समय तक लाभ मिलता है। इस योजना से जुडकर किसान खेती-बाडी में कामयाबी हासिल कर सकते है। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र विष्ट ने आत्मा योजना के तहत गत वर्ष में कराये गये कार्यो का प्रगति विवरण तथा वित्तीय वर्ष 2023-2024 हेतु प्रस्तावित कार्ययोजना के बिन्दुवार जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, परियोजना निदेशक के.के.पन्त, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक संजय सिंह बुटोला, कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ सजंय सचान, लीड बैंक मैनेजर विनोद कुमार गुप्ता, कृषक सुखदेव विष्ट, महावीर सिह, बलवीर सिंह, लीला नन्द थपलियाल, महेन्द्र राज भट्ट, श्रीमती गणेशी देवी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।