Latest News

श्री हनुमान जयंती पर धर्म की नगरी में नहीं निकाली अंजनी पुत्र हनुमान की शोभा यात्रा


तीर्थ नगरी हरिद्वार वेद पुराणों में नाम है देश विदेश में हिंदुओं का विख्यात तीर्थ कहां जाता है यहां पर नागा सन्यासियों के अखाड़े एवं वैरागी संतों के मठ मंदिर है पूरी तीर्थ नगरी आश्रम, मठ मंदिरों से पटी पड़ी है यहां पर हिंदु धर्म के बड़े-बड़े सम्मेलन होते हैं| इस तीर्थ नगरी में महामंडलेश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर और शंकराचार्य निवास करते हैं बड़े-बड़े संत रहते हैं | पूरे भारतवर्ष से इस तीर्थ नगरी में लोग आकर अपना गौरव समझते हैं लेकिन बल बुद्धि विद्या देने वाले श्री हनुमान जयंती के पर इस तीर्थ नगरी धर्म की राजधानी में सैकड़ों शोभायात्रा निकलनी चाहिए थी लेकिन किसी अखाड़े एवं मठ द्वारा कोई शोभायात्रा नहीं निकाली गई|

रिपोर्ट  - रामेश्वर गौड़

तीर्थ नगरी हरिद्वार को धर्म की राजधानी कहा जाता है यहां पर नागा सन्यासियों एवं 13 अखाड़े बड़े बड़े मंदिर, मठ हैं लेकिन आज हनुमान जयंती पर नहीं निकाल पाए शोभायात्रा| तीर्थ नगरी हरिद्वार वेद पुराणों में नाम है देश विदेश में हिंदुओं का विख्यात तीर्थ कहां जाता है यहां पर नागा सन्यासियों के अखाड़े एवं वैरागी संतों के मठ मंदिर है पूरी तीर्थ नगरी आश्रम, मठ मंदिरों से पटी पड़ी है यहां पर हिंदु धर्म के बड़े-बड़े सम्मेलन होते हैं| इस तीर्थ नगरी में महामंडलेश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर और शंकराचार्य निवास करते हैं बड़े-बड़े संत रहते हैं | पूरे भारतवर्ष से इस तीर्थ नगरी में लोग आकर अपना गौरव समझते हैं लेकिन बल बुद्धि विद्या देने वाले श्री हनुमान जयंती के पर इस तीर्थ नगरी धर्म की राजधानी में सैकड़ों शोभायात्रा निकलनी चाहिए थी लेकिन किसी अखाड़े एवं मठ द्वारा कोई शोभायात्रा नहीं निकाली गई जो की बड़ी ही शर्म की बात है जबकि भारतवर्ष के अन्य जिलों में शोभा यात्रा निकाली जा रही हैं लेकिन तीर्थ नगरी में इतने संत अखाड़े होते हुए भी भगवान श्री हनुमान जयंती पर भी शोभायात्रा नहीं निकाली गई|

ADVERTISEMENT

Related Post