Latest News

पॉड टैक्सी के रूट को बदल कर गंगा किनारे किनारे ले जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन


प्रदेश व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व मे पॉड टैक्सी के रूट को बदल कर गंगा किनारे किनारे ले जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद के माध्यम से दिया यतिश्वरानंद ने कहा की फ़ैसला जनहित मे ही लिया जाएगा और ये जनभावना को मुख्यमंत्री तक पहुँचाया जाएगा

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, प्रदेश व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व मे पॉड टैक्सी के रूट को बदल कर गंगा किनारे किनारे ले जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद के माध्यम से दिया यतिश्वरानंद ने कहा की फ़ैसला जनहित मे ही लिया जाएगा और ये जनभावना को मुख्यमंत्री तक पहुँचाया जाएगा व्यापारियों को संबोधित करते हुए स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा की पॉड टैक्सी हरिद्वार मे पर्यटन बढ़ाने में एक बड़ा सफल कार्य होगा मुख्यमंत्री हरिद्वार के व प्रदेश के विकास के लिए दिन रात कार्य करते है और जनभावनो के अनुरूप ही फ़ैसला लेते है ज्ञापन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी कहा की पॉड टैक्सी पर जनभावनाओ व व्यापारी हितो को ध्यान में रख कर सरकार को फ़ैसला लेना चाहिए पॉड टैक्सी का हम सभी स्वागत करते है और वास्तव मे यह हमारे शहर के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दी हुई सौग़ात है चौधरी ने कहा प्रदेश व्यापार मण्डल ने ही पहले दिन से रूट बदलने की माँग उठाई है और आगे व्यापारी हित मे हर लड़ाई लड़ी जाएगी| ज्ञापन देने वालो मे वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक सुदीश शोत्रीय, जिला महामंत्री संगीता बंसल, जिला उपाध्यक्ष अजीत सिरोही, जिला प्रवक्ता संजय सिन्हा, शहर महामंत्री हरविंदर सिंह, अनिल तेश्वर, दीपक, आशीष पाँवर, भीमगोडा अध्यक्ष मनीष चोटाला, स्नेहलता चौहान, महामंत्री गौरव वर्मा, महानगर उपाध्यक्ष विशाल गुलाटी व पुष्पेंद्र गुप्ता आदि अनेक पदाधिकारी उपस्तिथ रहे

ADVERTISEMENT

Related Post