केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज कौशांबी दौरे पर हैं। शाह ने आज तीन दिवसीय कौशांबी महोत्सव का आगाज किया। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहें। मोक्षदायिनी के तट पर बसे कड़ाधाम के फसइया मैदान पर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, प्रभारी मंत्री सुरेश राही व सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की उपस्थित में महोत्सव का उद्घाटन हुआ।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज कौशांबी दौरे पर हैं। शाह ने आज तीन दिवसीय कौशांबी महोत्सव का आगाज किया। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहें। मोक्षदायिनी के तट पर बसे कड़ाधाम के फसइया मैदान पर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, प्रभारी मंत्री सुरेश राही व सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की उपस्थित में महोत्सव का उद्घाटन हुआ। भारत माता की जय के साथ अमित शाह ने अपना संबोधन शुरु किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कौशांबी महोत्सव में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी कड़ी धूप में जहां तक नजर पड़े मुंड ही मुंड दिखाई पड़ते हैं। माताओं बहने को प्रणाम करता हूं। उन्होंने युवाओं को जिगर का टुकड़ा बताते हुए कहा कि आप सभी को मेरा प्यार। मां शीतला को प्रणाम किया। अमित शाह ने कहा कि मैं दुर्गा भाभी को भी प्रणाम करना चाहता हूं। जिन्होंने चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर अंग्रेजों के दांत खटे कर दिए। अमित शाह ने कहा कि 24 में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है कि नहीं। दोनों हाथ हवा में उठाईये और मेरे साथ संकल्प लेते हुए बोलिए भारत माता की जय।