Latest News

चमोली में जन समस्याओं एवं शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निस्तारण


जन समस्याओं एवं शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निस्तारण हेतु शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में विकासखंड कर्णप्रयाग के ग्राम बैनोली (श्लेश्वर) में बहुउदेशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्रीय जनता ने 64 शिकायतें दर्ज की।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 29 अप्रैल,2023, जन समस्याओं एवं शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निस्तारण हेतु शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में विकासखंड कर्णप्रयाग के ग्राम बैनोली (श्लेश्वर) में बहुउदेशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्रीय जनता ने 64 शिकायतें दर्ज की। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बहुउदेशीय शिविर में लगे विभागीय स्टॉलों के माध्यम से 255 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बहुउदेशीय शिविरों के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निस्तारण करने के साथ ही विभागीय योजनाओं का लाभ सरलता से आम आदमी तक पहुंचाया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बहुउदेशीय शिविर में बैनोली, डुंग्री, तोली, कल्याडी, नौटी, नैणी, सिमल्ट, एरोली, मलेठी, कफलोडी, मालई, पुनगांव आदि गांवों के लोगों ने सड़क, शिक्षा, विद्युत, सामजिक पेंशन, पीएम आवास, भूमि का मुआवजा, भूस्खलन, आर्थिक सहायता आदि से जुडी शिकायतें दर्ज की। क्षेत्र वासियों द्वारा उज्ज्वलपुर-बैनोली मोटर मार्ग पर आटागाड गदेरे में पुल निर्माण, कनोठ-नैणी मोटर मार्ग निर्माण, नंदासैंण-मालई मोटर मार्ग पर काश्तकारों की भूमि का मुआवजा न मिलने, मटियाला- कृषाल मोटर मार्ग बडे वाहनों के लिए सुचारू करने, एरोली मोटर मार्ग का जल्द से जल्द डामरीकरण की मांग को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने संबधित सडक निर्माणदायी संस्थाओं को तत्काल समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। जू.हा.डुंग्री में पुस्ता निर्माण न होने की समस्या पर सीईओ ने बताया कि इसके लिए धनराशि जारी कर दी गई है। बैनोली तथा नौटी में प्रा.वि.भवन जीर्णशीर्ण स्थिति में होने की शिकायत पर शिक्षा विभाग को लोनिवि के साथ संयुक्त निरीक्षण कर विद्यालय भवन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। ग्राम एरोली में विद्युत आपूर्ति न होने की समस्या पर विद्युत विभाग को ट्रासफार्मर बदलने व विद्युत लाईन को ठीक करने के निर्देश दिए। बैनोली में राज मिस्त्रीयों द्वारा निर्मित काष्ठकला को जीवित रखने के लिए संग्रहालय बनाने हेतु पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को प्रस्ताव तैयार करने को कहा। वही क्षेत्र में सैनिक स्कूल खोलने की मांग पर मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्रवासियों को भूमि का प्रस्ताव सैनिक कल्याण विभाग को उपलब्ध कराने को कहा। मालई गांव में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर एसडीएम को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिविर में कुन्ती देवी, पुष्पा देवी, जसपाल लाल ने प्रधानमंत्री आवास तथा मंगला देवी एवं अन्य कुछ लाभार्थियों ने किसान सम्मान निधि न मिलने की शिकायत पर कृषि अधिकारी को जांच कर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। वही शकुंतला देवी ने गोठ सुधार व गैंणी देवी ने वृद्धावस्था पेंशन तथा ग्राम प्रहरियों ने वेतन न मिलने की शिकायत दर्ज की। जिस पर संबधित अधिकारियों को तत्काल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्र कि अन्य समस्याओं का भी त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

ADVERTISEMENT

Related Post