खाद्य आयुक्त एवं जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के निर्देशों के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चमोली में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों होटलों, ढाबों एवं रेस्टोरेन्टों का सघन निरीक्षण किया गया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 29 अप्रैल,2023, खाद्य आयुक्त एवं जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के निर्देशों के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चमोली में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों होटलों, ढाबों एवं रेस्टोरेन्टों का सघन निरीक्षण किया गया। जानकारी देते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रतिष्ठानों में खाद्य लाइसेन्स चस्पा करने, रेट लिस्ट लगाने, फूड सेफ्टी हेल्पलाइन नं0 प्रदर्शित करने, सफाई व्यवस्था दुरस्थ रखने एवं कर्मचारियों का मेडिकल कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जाएगा एव ंनियमों-निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर उचित विधिक कार्यवाही की जाएगी। बताया कि उपभोगताओं एवं यात्रियों की सुविधा हेतु खाद्य प्रशासन देहरादून ने टोल फ्री नं0 18001804246 जारी किया गया है। जिस पर उपभोक्ता खाद्य पदार्थो से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।