Latest News

एसडीआईएमटी संस्थान में ‘‘उमंग’’ खेल-कूद प्रतियोगिता का तीसरा एवं अंतिम दिन बेहद ही उंमग भरा रहा


स्वामी दर्शनानन्द इंन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में ‘‘उमंग’’ खेल-कूद प्रतियोगिता का तीसरा एवं अंतिम दिन उत्साह और उंमग भरा रहा। विभिन्न खेलो एवं गतिविधियों में प्रथम एवं द्वितीय आये सभी छात्र-छात्राओं को संस्थान के मैंनेजमेंट की और से अंकुश ओहरी एवं ऋचा ओहरी द्वारा प्रशस्ती पत्र, मैडल एवं मूमेंटों देकर सम्मानित किया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार 29 अप्रेल। स्वामी दर्शनानन्द इंन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में ‘‘उमंग’’ खेल-कूद प्रतियोगिता का तीसरा एवं अंतिम दिन उत्साह और उंमग भरा रहा। विभिन्न खेलो एवं गतिविधियों में प्रथम एवं द्वितीय आये सभी छात्र-छात्राओं को संस्थान के मैंनेजमेंट की और से अंकुश ओहरी एवं ऋचा ओहरी द्वारा प्रशस्ती पत्र, मैडल एवं मूमेंटों देकर सम्मानित किया। तीसरे दिन के कार्यक्रम की शुरूआत गणेशवंदना के साथ हुई एवं कार्यक्रम का संचालन सौरभ त्रिपाठी एवं उसके साथी सदस्य के द्वारा किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम की शुरूआत नृत्य एवं विभिन्न प्रकार की सांसकृतिक गतिविधियों के साथ प्रारम्भ हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने सभी गतिविधियों को बड़ी उत्साह एवं प्रफुल्लित मन से आंनद लिया। बीसीए विभाग की अंजुम की टीम द्वारा भूतों के परिवार के उपर एक बहुत ही डरावनी प्रस्तुती पेश की गयी, जिसने सभी का मंनोरंजन किया। इस अवसर पर संस्थान की डायरेक्ट डॉ0 जयलक्ष्मी, ऋचा ओहरी, डॉ0राहुल कुमार, पंकज चौधरी, आशिष कुमार, दीप्ती चौहान, ऋतिका कौशिक, अभिलाषा चौहान, उमेश चंद्रा, आयुष धीमान, कीर्ती चुग, वर्षा वर्मा, प्रियंका अरोड़ा, उमिषा त्यागी, विकास यादव, प्रशांत कुमार, मिंताषी विश्नोई, विजय चौहान, वीरेन्द्र नाथ राय, अंजुम, देवेन्द्र सिंह रावत, ज्योति राजपूत, अनुराग गुप्ता, धरनीधर वाग्ले सभी भाग लेने वालें खिलाड़ियों को बधाई दी।

ADVERTISEMENT

Related Post