जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 6 मई 2023 से 18 मई के मध्य जनपद के समस्त विकासखण्डों में 450 सुरक्षा जवानों एवं 50 सुपरवाईजरों की भर्ती की जायेगी। सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि एस.आई. इण्डिया लिमिटेड कम्पनी द्वारा जनपद के विकासखण्ड चम्बा में 6 मई 2023 से भर्ती श्वििर का आयोजन किया जायेगा|
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
टिहरी/दिनांक 04 मई, 2023 जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 6 मई 2023 से 18 मई के मध्य जनपद के समस्त विकासखण्डों में 450 सुरक्षा जवानों एवं 50 सुपरवाईजरों की भर्ती की जायेगी। सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि एस.आई. इण्डिया लिमिटेड कम्पनी द्वारा जनपद के विकासखण्ड चम्बा में 6 मई 2023 से भर्ती श्वििर का आयोजन किया जायेगा तथा 8 मई को विकासखण्ड नरेन्द्रनगर (फकोट), 9 मई को भिलगना, 10 मई को जाखणीधार, 11 मई को थौलधार, 12 मई को जिला सेवायोजन कार्यालय नई टिहरी, 15 मई को देवप्रयाग, 16 मई को कीर्तिनगर, 17 मई को जौनपुर, 18 मई को प्रतापनगर के विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा। उन्होने जनपद के बेरोजगार युवको से भर्ती शिविर में भतिभाग करने की अपील की और कहा कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें तथा इसका फाईदा उठायें। भर्ती पंजीकरण शुल्क रू0 350 निर्धारित किया गया है तथा 21 से 37 वर्ष के युवक जो कि 10 वीं पास सुरक्षा जवान हेतु तथा 12 वीं पाससुपरवाईजर प्रतिभाग कर सकते हैं।