हरिद्वार जोधा मार्ग में स्थित चिनोट भवन में चेयरमैन विजय विनायक के अध्यक्षता में मूर्ति स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डिप्टी चेयरमैन अविनाश विनायक ने जानकारी देते हुए बताया कि चिनियोट बिरादरी एक सामाजिक संस्था है जो समाज के विकास में सदैव अपना सहयोग प्रदान करती है।
रिपोर्ट - विकास शर्मा
हरिद्वार 4 मई हरिद्वार नगर में बिरला घाट भोलागिरी मार्ग स्थित चिनियोट भवन में बिरादरी द्वारा भवन का 38 वां दो दिवसीय मूर्ति स्थापना दिवस 3 व 4 मई को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हरिद्वार जोधा मार्ग में स्थित चिनोट भवन में चेयरमैन विजय विनायक के अध्यक्षता में मूर्ति स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डिप्टी चेयरमैन अविनाश विनायक ने जानकारी देते हुए बताया कि चिनियोट बिरादरी एक सामाजिक संस्था है जो समाज के विकास में सदैव अपना सहयोग प्रदान करती है। चिनोट बिरादरी संस्था द्वारा सदैव समाज के समग्र विकास व बिरादरी के उत्थान हेतु अनेकों कार्य किए गए हैं और आगे भी बिरादरी अपना सामाजिक सहयोग जारी रखेगी। दो दिवसीय मूर्ति स्थापना दिवस पर चिनोट भवन हरिद्वार में प्रातः हवन उपरांत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें एमिटीएस चेयरमैन सोमनाथ विज जनरल सेक्रेटरी सुरेश विज कोषाध्यक्ष उमेश खन्ना, भवन मंत्री राजीव विज, सतपाल कतियाल, संजीव खन्ना, सुधीर विनायक, अरुण विज, सुनील मग्गो, राजेश मग्गो, तथा शशि सिक्का, स्वर्ण मग्गो आदि का विशेष योगदान रहा।