Latest News

हरिद्वार तीर्थ नगरी में बुद्धपूर्णिमा अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर किया पुण्य अर्जित।


नगरी हरिद्वार में बुद्धपूर्णिमा अवसर पर पौराणिक हर की पौड़ी पर लाखों लोगों ने गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित किया। भारत के देश के कोने कोने से आए श्रद्धालुओं ने मां गंगा का स्नान कर आशीर्वाद लिया। बुद्धपूर्णिमा अवसर पर प्रशासन द्वारा स्नान और यातायात के व्यापक इंतजाम किए गए।

रिपोर्ट  - विकास शर्मा

हरिद्वार 5 मई नगरी हरिद्वार में बुद्धपूर्णिमा अवसर पर पौराणिक हर की पौड़ी पर लाखों लोगों ने गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित किया। भारत के देश के कोने कोने से आए श्रद्धालुओं ने मां गंगा का स्नान कर आशीर्वाद लिया। बुद्धपूर्णिमा अवसर पर प्रशासन द्वारा स्नान और यातायात के व्यापक इंतजाम किए गए। हरिद्वार तीर्थ नगरी में आज सवेरे से ही बुद्धपूर्णिमा अवसर पर हर की पौड़ी पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। बुद्ध पूर्णिमा को भगवान बुद्ध के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है भगवान बुद्ध को विष्णु का अवतार माना गया है बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान करने से भक्तों की समस्त मनोकामना पूर्ण होती है। देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र को 7 जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है। बुद्धपूर्णिमा अवसर पर सवेरे से ही श्रद्धालुओं का स्नान करने हेतु तांता लगा हुआ था यह कर्म दोपहर तक भी जारी रहा।

ADVERTISEMENT

Related Post