Latest News

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर समाज हित की एक उत्कृष्ट शासक रही हैं: संजय मलिक


लोक माता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 295वीं जन्म जयंती 31 मई को कोरोना संकट के दौरान लॉडाउन प्रक्रिया के चलते सरकारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करते अत्यंत सादगी से अखिल भारतीय पाल महासभा उत्तराखंड के प्रांतीय कार्यालय पाल मैनसन, जमुना पैलेस में व्यत्तिफ गत रूप से मनाया गया। देवी अहिल्याबाई होल्कर एक शाशक के साथ साथ हिन्दू धर्म के प्रचार प्रसार एवं अनेक जनउपयोगी कार्यों के लिए सदैव प्रासंगिक हैं अतः उनके पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए जनपद हरिद्वार के कुछ ऐसे समाज के विद्वान समाज सेवियों का प्रशस्ति अलंकरण किया गया जिन्होंने समाज के विकास और सेवा में अतिउत्कृष्ट योगदान दिया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। लोक माता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 295वीं जन्म जयंती 31 मई को कोरोना संकट के दौरान लॉडाउन प्रक्रिया के चलते सरकारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करते अत्यंत सादगी से अखिल भारतीय पाल महासभा उत्तराखंड के प्रांतीय कार्यालय पाल मैनसन, जमुना पैलेस में व्यत्तिफ गत रूप से मनाया गया। देवी अहिल्याबाई होल्कर एक शाशक के साथ साथ हिन्दू धर्म के प्रचार प्रसार एवं अनेक जनउपयोगी कार्यों के लिए सदैव प्रासंगिक हैं अतः उनके पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए जनपद हरिद्वार के कुछ ऐसे समाज के विद्वान समाज सेवियों का प्रशस्ति अलंकरण किया गया जिन्होंने समाज के विकास और सेवा में अतिउत्कृष्ट योगदान दिया है। मुख्य अतिथि संजय मलिक एवं विशिष्ट अतिथि नेहा मलिक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय स्वाभिमान मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह पाल ने देवी अहिल्याबाई होल्कर का परिचय दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये संजय मलिक ने देवी अहिल्याबाई होल्कर के बारे बताते हुए कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर ने अपने जीवन में महिला होने के बावजुद वो कार्य किये है जो कोई बड़ा यौद्धा व शासक नहीं कर पाये। कार्यक्रम में पधारे सर्व सेवा संगठन समिति के अध्यक्ष आशीष जैन को उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्य अतिथि द्वारा शिल्ड व सम्मान-पत्र देकर सम्मान किया। जनपद हरिद्वार में माँ गंगा की मान मर्यादा के लिए कमर कसे श्रद्धावान प्रहरी के रूप में श्री गंगा सभा (रजि) के पूर्व अध्यक्ष रहे अशोक त्रिपाठी व नेत्र एवं देहदान के लिए निष्काम प्रेरक बनी सुश्री नेहा मलिक, अध्यक्षा मुस्कान फाउंडेशन (रजि) निष्पक्ष पत्रकारिता के स्वतंत्र राजेश शर्मा, अध्यक्ष प्रेस क्लब, हरिद्वार, दिव्य चित्रकारिता के धनी नन्द किशोर गोला, गौ सेवा को समर्पित अनुराग शर्मा आदि को लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर राष्ट्रीय स्वाभिमान मिशन द्वारा प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया गया। जन्म जयंती का कार्यक्रम में कोरोना संकट के चलते सामाजिक दुरी का पालन करते हुए मास्क सेनेटाइजर का उपयोग किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता शज्जाद अहमद, उत्तराखण्ड पाल महासभा प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र पाल, नैतिक संकल्प समिति (रजि.) अध्यक्ष अनुराग शर्मा, वेद प्रकाश पाल, संदीप पाल, मनोज पाल, कन्हैया, डॉ. अखिलेश, गौरव शर्मा, सोनम पाल, सुमनलता पाल, अरजु गुलाटी, सोनल शर्मा, महक शर्मा, मुस्कान सुखिजा और कनिष्का राजौरी आदि मौजुद रहे।

Related Post