उपरोक्त दिशा-निर्देश जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी त्रैमासिक डी0एल0आर0सी (जनपद स्तरीय बैंकर्स निगरानी समिति) की बैठक में संबंधित बैंकर्स और विभागीय अधिकारियों को दिये।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
पौड़ी/26 जुलाई, 2023ः उपरोक्त दिशा-निर्देश जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी त्रैमासिक डी0एल0आर0सी (जनपद स्तरीय बैंकर्स निगरानी समिति) की बैठक में संबंधित बैंकर्स और विभागीय अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को वित्तीय साक्षरता के संबंध में लोगों को जागरूक करने, डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाने, ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए रिमोट एरिया में जन-जागरूकता कैंप लगाने, विभिन्न योजनाओं के आवेदनों की स्वीकृति और अनुमोदन में औपचारिकताओं को मिनिमाइज करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के आवेदनों की पेन्डेंसी में सुधार करते हुए लोगों को योजनाओं का अधिक-से-अधिक लाभ प्रदान करने के निर्देश दिये।