Latest News

रामलला की प्रतिमा अक्टूबर तक हो जाएगा तैयार : चंपतराय


चंपतराय ने बताया कि निर्माणाधीन तीन प्रतिमाओं में से जो सर्वाधिक आकर्षक, जीवंत व पांच वर्षीय बालक के रूप में रामलला की छवि के अनुरूप होगी, नवनिर्मित मंदिर में स्थापित करने के लिए चयनित किया जाएगा। चंपतराय के अनुसार मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बैठक के बाद रामसेवकपुरम पहुंच उस स्थल का भी निरीक्षण किया, जहां रामलला की प्रतिमा निर्मित की जा रही है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर स्थापित की जाने वाली रामलला की प्रतिमा अक्टूबर तक तैयार हो जाएगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद कार सेवकपुरम में पत्रकारों से वार्ता की। चंपतराय ने बताया कि निर्माणाधीन तीन प्रतिमाओं में से जो सर्वाधिक आकर्षक, जीवंत व पांच वर्षीय बालक के रूप में रामलला की छवि के अनुरूप होगी, नवनिर्मित मंदिर में स्थापित करने के लिए चयनित किया जाएगा। चंपतराय के अनुसार मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बैठक के बाद रामसेवकपुरम पहुंच उस स्थल का भी निरीक्षण किया, जहां रामलला की प्रतिमा निर्मित की जा रही है। राम मंदिर परिसर स्थित एलएंडटी केके कार्यालय में निर्माण समिति की बैठक में मंदिर के भूतल में प्रयुक्त स्तंभों पर मूर्तियां उकेरने के अभियान को फर्श निर्माण तक शिथिल रखने की कार्ययोजना तय की गई।

ADVERTISEMENT

Related Post