Latest News

अल्मोड़ा में रोजगार संवर्धन, उत्पादन वृद्धि तथा लोगों को योजनाओं का भरपूर लाभ


बजट खर्च करने तथा लक्ष्यों को पूर्ण करने तक ही सीमित न रहे अधिकारी बल्कि इससे आगे बढ़कर जनपद में रोजगार संवर्धन, उत्पादन वृद्धि तथा लोगों को योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अल्मोड़ा, 28 अगस्त 2023, बजट खर्च करने तथा लक्ष्यों को पूर्ण करने तक ही सीमित न रहे अधिकारी बल्कि इससे आगे बढ़कर जनपद में रोजगार संवर्धन, उत्पादन वृद्धि तथा लोगों को योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। यह बात सचिव मा0 मुख्यमंत्री, आवास विभाग तथा वित्त विभाग उत्तराखंड शासन डॉ सुरेंद्र नारायण पांडे ने आज विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही। आज सचिव डॉ सुरेंद्र नारायण पांडे ने विकास भवन सभागार पहुंचकर जनपद में केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा बाह्य सहायतित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को इन सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान श्री पांडे ने कहा कि अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप सरलीकरण, समाधान तथा निस्तारण के तहत कार्य करें। उन्होंने बैठक में कहा कि विभागीय अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रतियोगिता की तरह कार्य करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र पोषित योजनाओं को शासन स्तर से समन्वय बनाते हुए गति दी जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के अंतर्गत आजीविका के क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं में विशेष रुचि लेकर कार्य किया जाए तथा समय समय पर यह डाटा भी तैयार किया जाए, कि कितने लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है। उन्होंने बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे को निर्देश दिए कि आजीविका से संबंधित सभी योजनाओं की अपने स्तर पर मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने जनपद में बने अमृत सरोवर की समीक्षा करते हुए कहा कि अमृत सरोवर बनाने का उद्देश्य जल संग्रहण के साथ साथ पर्यटन तथा आजीविका का संवर्धन करना भी है। उन्होंने अमृत सरोवरों में पर्यटन तथा आजीविका के लिए संभावनाओं का सर्वे कर उन पर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

ADVERTISEMENT

Related Post