Latest News

श्रावण मास के अंतिम सोमवार में हरिद्वार के पौराणिक शिव मंदिरों में भक्तों ने किया दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक।


आस्था की नगरी हरिद्वार में श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना व दर्शन कर शिव भक्तों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

रिपोर्ट  - विकास शर्मा

हरिद्वार 28 अगस्त, आस्था की नगरी हरिद्वार में श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना व दर्शन कर शिव भक्तों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। तीर्थ नगरी हरिद्वार में सावन माह के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में प्रातः से ही शिव भक्तों का दर्शन हेतु तांता लगा रहा। पौराणिक शिव मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया जहां भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से अपने परिजनों के लिए सुख समृद्धि की कामना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। भोले के भक्तों की प्रातः से ही जलाभिषेक करने हेतु भीड़ उमड़ी। शिव मंदिरों में भक्तों का भगवान शिव के जयकारों से गूंजता रहा। पौराणिक शिव मंदिर में कनखल स्थित दक्ष मंदिर, दरिद्र भंजन, दुख भंजन, तिल भाडेश्वर, नीलेश्वर पारे के शिवलिंग तथा बिल्केश्वर के पौराणिक मंदिर में शिव भक्तों ने श्रद्धापूर्वक दुग्धाभिषेक तथा जलाभिषेक किया। पौराणिक दक्ष मंदिर में शिव भक्तों ने उपवास रखकर सावन के अंतिम सोमवार में रुद्राभिषेक करवाया। भक्तों ने बेलपत्र, दुग्ध, गंगाजल, पुष्प आदि चढ़कर भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर अपने परिजनों की सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया।

ADVERTISEMENT

Related Post