Latest News

एम्स ऋषिकेश में 38 वां नेत्र पखवाड़ा मनाया


एम्स ऋषिकेश में 38 वां नेत्र पखवाड़ा मनाया जा रहा है,जिसके तहत संस्थान के नेत्र रोग विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

एम्स ऋषिकेश में 38 वां नेत्र पखवाड़ा मनाया जा रहा है,जिसके तहत संस्थान के नेत्र रोग विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डाॅ.) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में नेत्र पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह ने उपस्थित लोगों नेत्रदान महादान का हिस्सा बनने व इसका संकल्प लेते हुए दूसरे लोगों को भी नेत्रदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बताया गया कि नेत्र पखवाड़ा 8 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न जनजागरुकता आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर नेत्रदान से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेत्र पखवाड़े के तहत आयोजित जनजागरुकता कार्यक्रम में पहले दिन आई बैंक काउंसलर बिंदिया भाटिया द्वारा क्रिटिकल केयर यूनिट के सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग अधिकारियों और अन्य स्टाफ को नेत्रदान को लेकर जागरूक किया गया। नेत्रदान पखवाड़े के दूसरे दिन एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग व यूरेको फॉर्ब्स लिमिटेड कंपनी,लाल टप्पर देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र परीक्षण एवं नेत्रदान जनजागरुकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के चिकित्सकों ने 91 मरीजों की आंखों की सघन जांच की व जरुरतमंद लोगों को चश्मे के नंबर उपलब्ध कराए गए।

ADVERTISEMENT

Related Post