Latest News

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में घायल, बीमार, कमजोर एवं बिना पंजीकरण के घोड़े-खच्चरों का संचालन नहीं किया जाएगा


घायल, बीमार, कमजोर एवं बिना पंजीकरण के यात्रा मार्ग में संचालन पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए यात्रा मार्ग से पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 29 अगस्त, 2023, श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के साथ किसी भी प्रकार से कोई पशु क्रूरता न हो तथा पशु क्रूरता की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें पीपल फाॅर एनिमल की सदस्य श्रीमती गौरी मौलखी आॅनलाइन के माध्यम से मौजूद रही। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के साथ किसी भी प्रकार से कोई क्रूरता न हो इसकी निरंतर निगरानी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि गौरीकुंड घोड़ा-पड़ाव में ही केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों का पूर्ण रूप से जांच की जाए तथा किसी भी दशा में यात्रा मार्ग में घायल, कमजोर, बीमार एवं बिना पंजीकरण घोड़े-खच्चरों का संचालन न हो इस पर सभी अधिकारी कड़ी निगरानी रखें। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बावजूद भी यदि कोई घायल एवं बीमार, कमजोर घोड़े-खच्चर का संचालन करना पाया जाता है तो संबंधित स्वामी एवं हाॅकर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए घोड़े-खच्चर को मालिक एवं मालिक को भी यात्रा मार्ग में संचालन से पूर्णतः प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए तथा संबंधित अधिकारी नियम विरुद्ध संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के संबंध में की गई कार्यवाही की सूचना अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को उप जिलाधिकारी ऊखीमठ के माध्यम से प्रति दिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी घोड़े-खच्चरों के साथ पशु क्रूरता की जाती है तो उनके विरुद्ध पशु क्रूूरता अधिनियम के तहत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

ADVERTISEMENT

Related Post