गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के विद्युत अभियंत्रिकी विभाग मैं आईआईटी रुड़की के माध्यम से वर्चुअल लैब की कार्यशाला का आयोजन किया गया आईआईटी रुड़की से आए अमित शर्मा एवं पंकज सैनी ने इंजीनियरिंग के छात्रों को विभिन्न प्रयोगशालाओं से वर्चुअल लैब कि प्रशिक्षण दिया|
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के विद्युत अभियंत्रिकी विभाग मैं आईआईटी रुड़की के माध्यम से वर्चुअल लैब की कार्यशाला का आयोजन किया गया आईआईटी रुड़की से आए अमित शर्मा एवं पंकज सैनी ने इंजीनियरिंग के छात्रों को विभिन्न प्रयोगशालाओं से वर्चुअल लैब कि प्रशिक्षण दिया इस उपलक्ष्य में संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर विपुल शर्मा ने वर्चुअल लैब की महत्ता के बारे में बताया | कार्यशाला के संयोजक गजेंद्र सिंह रावत ने वर्चुअल लैब के माध्यम से मूलभूत इंजीनियरिंग के सिद्धांतों को समझाया| इस कार्यशाला के समापन पर कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शतांशु कुलसचिव डॉ सुनील कुमार ने बधाइयां दी| कार्यशाला में डा. मयक अग्रवाल विपिन कुमार गौरव कुमार आशीष धामंदा डॉ धर्मेंद्र बालियान डा अमन त्यागी, अपूर्व कौशिक श्याम कुमार कश्यप जितेंद्र नेगी उपस्थित रहे|