Latest News

चमोली में संबधित विभागों को 30 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को 30 सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु रोड़ मैप तैयार करने और योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु रेखीय विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि 30 सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत लक्ष्य निर्धारित करते हुए आपसी समन्वय से योजनाओं का क्रियान्वयन करें और कार्यक्रम के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 12 सितंबर,2023, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को 30 सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु रोड़ मैप तैयार करने और योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु रेखीय विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि 30 सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत लक्ष्य निर्धारित करते हुए आपसी समन्वय से योजनाओं का क्रियान्वयन करें और कार्यक्रम के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी ने जिला विकास विभाग, राजस्व, लोनिवि, पर्यटन, खेल, युवा कल्याण, उरेडा आदि संबधित विभागों को 30 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं में निर्माण कार्य होने है, उनकी डीपीआर शीघ्र तैयार की जाए और योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाईयों को दृष्टिगत रखते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु रणनीति तैयार की जाए। उन्होंने पर्यटन स्थलों को विकसित करने तथा पर्यटन स्थलों में मूलभूत सुविधाएं बनाने और इको टूरिज्म के विविध योजनाओं की परिकल्पना एवं क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि विभागों को कार्य एवं योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए कार्य प्रगति की सूचना संकलित की जाए। नगर निकायों से शहरी क्षेत्रों में कूडा संग्रहण, डोर-टू-डोर कूडा कलैक्शन, सफाई व्यवस्था, सरकारी परिसंपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण, अनाधिकृत कब्जा हटाने संबधी अद्यतन सूचनाएं भी संकलित करने के निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT

Related Post