Latest News

नव-प्रशिक्षु शारीरिक शिक्षकों के लिए 20 तथा 21 अक्टूबर को दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन


गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय मे योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के अन्तर्गत शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा दयानंद स्टेडियम परिसर मे नव-प्रशिक्षु शारीरिक शिक्षकों के लिए 20 तथा 21 अक्टूबर को दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय मे योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के अन्तर्गत शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा दयानंद स्टेडियम परिसर मे नव-प्रशिक्षु शारीरिक शिक्षकों के लिए 20 तथा 21 अक्टूबर को दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की जानकारी देते हुये संयोजक डॉ0 अनुज कुमार ने बताया कि दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे कुल 6 टीमें डीन-11, बी0पी0ई0एस0-11 श्रद्धानंद-11, बी0पी0एड0-11, दयानंद- 11 एवं विरजानंद-11 की टीमें प्रतिभाग कर रही है। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन संकायाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र त्यागी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं बॉल हिट करके किया गया। उद्घाटन मैच के अवसर पर प्रो0 सुरेन्द्र त्यागी ने कहॉ कि उत्साह ही जीवन की सफलता का मूल है। उत्साहित खिलाडी परिस्थितियों के प्रभाव से विचलित न होकर उद्देश्य की पूर्ति पर केन्द्रित होकर अपने मुकाम पर सफलता हासिल करता है। विभाग प्रभारी डॉ0 अजय मलिक ने खेल के द्वारा ही खिलाडियों की ऊर्जा को रचनात्मक रूप से प्रयोग किया जा सकता है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान ने खिलाडियों की प्रतिभा पहचान के लिए खिलाड़ियों को ओर अधिक अवसर देने की बात कही। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच प्रातः 10 30 बजे डीन-11 तथा बी0पी0ई0एस0-11 के बीच खेला गया। जिसमें बी0पी0ई0एस0-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया तथा निर्धारित 12 ओवर मे 63 रन का लक्ष्य तय किया। जवाब मे उतरी डीन-11 की टीम ने 63 रनों का पीछा करते हुये 8 ओवर तथा 5 विकेट मे लक्ष्य हासिल कर मैच जीता। डीन-11 की ओर से सर्वाधिक 15 रन सचिन ने तथा बी0पी0ई0एस0-11 की ओर से 11 रन सर्वाधिक कुश ने बनाये।

ADVERTISEMENT

Related Post