भारतीय विज्ञान काग्रेस संस्थान, हरिद्वार चैप्टर एवं अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय, गुरुकुल कांगड़ी (सम विश्वविद्यालय) हरिद्वार के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
भारतीय विज्ञान काग्रेस संस्थान, हरिद्वार चैप्टर एवं अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय, गुरुकुल कांगड़ी (सम विश्वविद्यालय) हरिद्वार के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमे हरिद्वार जिले के 15 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल 20 टीमें ने भाग लिया। इस अवसर पर विज्ञान मॉडल प्रदशर्नी 2023 का उदघाट्न मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानन्द जी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि इस आधुनिक युग के छात्रों को विज्ञान एवं तकनीकी के साथ-साथ वैचारिक एवं प्राचीन भारतीय संस्कृति की जानकारी का होना भी अति आवश्यक है जिससे छात्र नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए भारतीय संस्कृति का समावेश करके अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विश्व के विभिन्न मंचों पर प्रस्तुत कर सके। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में निर्णायक समिति के रूप में एन0आई0ई0एल0आई0टी0 के निदेशक अनुराग गुप्ता, कैड डेस्क के निदेशक ईजी. सिद्धार्थ कंवर एवं गुरुकुल कांगड़ी (सम विश्वविद्यालय) हरिद्वार के बी.फार्मा. के अध्यक्ष डा0 विपिन कुमार उपस्थित रहें एवं सभी प्रस्तुत मॉडल का आकलन किया। प्रथम स्थान पर बी.एम.एल. मुंजाल ग्रीन मिडोज स्कूल, रोशनाबाद के छात्रों की टीम मीत विश्वकर्मा, वैभव धीमान, यथार्थ सिंह की रही। प्रथम विजेता टीम को गोल्ड मेडल एवं पॉच हजार रुपये एवं प्रमाण-पत्र पारितोषिक के रूप में प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान पर बी.एम.डी.ए.वी. स्कूल के छात्रों की टीम सौम्या, आदित्य सिंह की रही। द्वितीय विजेता टीम को सिल्वर मेडल एवं तीन हजार रुपये एवं प्रमाण-पत्र पारितोषिक के रूप में प्रदान किया गया। तृतीय स्थान पर केन्द्रीय विद्यालय सेक्टर- 3 बी.एच.ई.एल.रानीपुर स्कूल के छात्रों की टीम तनुश कुमार, अमिशी सिन्हा, आदित्य शर्मा, आदित्य कुमार की रही। विजेता टीम को कांस्य मेडल एवं दो हजार रुपये एवं प्रमाण-पत्र पारितोषिक के रूप में प्रदान किया गया।