Latest News

सभी प्रतियोगिताएं चार सदनों - स्वामी श्रधानंद सदन, आचार्य रामदेव सदन, स्वामी दयानन्द सदन एवं सरदार भगत सिंह सदन के मध्य सम्पन्न


गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग में अन्तर विद्यालीय विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगितायें हर्षोल्लास के साथ सदैव की भांति 20.10.23 को विधिवत प्रारम्भ हो रही है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग में अन्तर विद्यालीय विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगितायें हर्षोल्लास के साथ सदैव की भांति 20.10.23 को विधिवत प्रारम्भ हो रही है। सभी प्रतियोगिताएं चार सदनों - स्वामी श्रधानंद सदन, आचार्य रामदेव सदन, स्वामी दयानन्द सदन एवं सरदार भगत सिंह सदन के मध्य सम्पन्न होगीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार जनपद के शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी नरेश अवस्थी ने कहा कि छात्रों में खेलों की भावना परस्पर प्रेम एवं सौहार्द को उत्तपन्न करती है। खेलों से छात्रों का मानसिक सन्तुलन बना रहता है और तनाव भी कम होता है। उन्होनें सभी खिलाड़ियों को प्रेम पूर्वक प्रदर्शन करने की अपील की। गुरुकुल परिवार ने शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी नरेश अवस्थी को शाल, स्मृति चिन्ह एवं मन्त्रा पटका देकर सम्मानित किया। गुरुकुल के मुख्याध्ष्ठिाता डॉ॰ दीनानाथ शर्मा ने बताया कि अन्तरसदनीय प्रतियोगिताओं में 100 मी॰, 800 मी॰, दौड़, गोला फेंक, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न होगी तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाणपत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर सहायक मुख्याधिष्ठाता डॉ॰ नवनीत परमार ने भी छात्रों को प्रेमपूर्वक खेलभावना से प्रदर्शन करते हुए उत्तम व्यवहार एवं संयम पूर्वक खेलने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य डॉ॰ विजेन्द्र शास्त्री ने कहा कि प्रतिवर्ष क्रीड़ा प्रतियोगितायें गुरुकुल के छात्रों में नवीन उत्साह एवं उमंग को उत्पन्न करती हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं का उद्घाटन शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी नरेश अवस्थी द्वारा सम्पन्न हुआ।

ADVERTISEMENT

Related Post