Latest News

चमोली मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।


जनपद में विभागीय परिसंपत्तियों को चिन्हित करने हेतु सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि विभागीय परिसंपत्तियों का चिन्हीकरण का कार्य शीघ्र पूरा करते हुए इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

चमोली 23 अक्टूबर,2023, जनपद में विभागीय परिसंपत्तियों को चिन्हित करने हेतु सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि विभागीय परिसंपत्तियों का चिन्हीकरण का कार्य शीघ्र पूरा करते हुए इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभागों के अधीन भवन, मैदान, मीटिंग हॉल, गेस्ट हाउस, पार्किंग, ओपन एरिया जो भी परिसंपत्तियों है उनकों शीघ्र चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार की ओर से एक बड़ी पहल की गई है। जिसके तहत विभाग अपनी खाली परिसंपत्तियों को आम जनता के उपयोग हेतु किराए पर दे सकते है। इससे विभाग को ही रेवेन्यू मिलेगा और संपत्तियों के रखरखाव के लिए विभाग के पास अतिरिक्त पैसा भी मिलेगा। साथ ही आम जनता को भी इसके इस्तेमाल से फायदा मिलेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि विभाग की ऐसी परिसंपत्तियां जिनको आम जनता के उपयोग हेतु किराए पर दिया जा सकता है, उसको शीघ्र चिन्हित और सूचीबद्ध किया जाए। बैठक में विभागों की परिसंपत्तियों को लेकर गहनता से समीक्षा हुई। बैठक में परियोजना निदेशक आनंद सिंह, लोनिवि के अधिशासी अभियंता आरएस चौहान, हिमांद संस्था के सचिव उमा शंकर बिष्ट सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post