समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में विकास खंडवार बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 16 नवंबर, 2023 समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में विकास खंडवार बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। आयोजित शिविरों में नाॅन सीबीएस धारकों के सीबीएस खाते प्राप्त करने, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों की आवश्यकता, यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने व दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट ने अवगत कराया कि शिविर प्रातः 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विकास खंड ऊखीमठ के अंतर्गत कल दिनांक 17 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज चंद्रनगर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 29 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज कैलाश बांगर, 01 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी व 07 दिसम्बर को राजकीय इंटर कॉलेज त्रियुगीनारायण में शिविर आयोजित किए जाएंगे। 13 दिसम्बर को विकास खंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मणिगुह, विकास खंड ऊखीमठ के अंतर्गत 19 दिसम्बर को राजकीय इंटर कॉलेज दैडा तथा 28 दिसम्बर को विकास खंड जखोली के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज घंघासू बांगर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। बताया कि 05 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज रांसी, 10 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज नागजगई 30 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज जालमल्ला तथा 02 फरवरी, 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज तैला में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले शिविरों में उपस्थित व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविरों में निर्धारित समय में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने की अपील की है।