आदि स्थानों पर 229 अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है तथा 1373 कंबल का वितरण किया गया है। ठंड को देखते हुए जनपद में 10 रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं जिसमें बिजली, पानी, बिस्तर, शौचालय, रूम हीटर तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये हैं कि जहाँ पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
हरिद्वार: जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपद में शीत लहर से आम जन को बचाने की दिशा में तहसील हरिद्वार में- बी0एच0ई0एल0 तिराह, बहादराबाद, बस स्टैण्ड काली मंदिर, तहसील लक्सर में-रायसी, गोवर्धनपुर, सुल्तानपुर, शेखपुरी, तहसील परिसर, तहसील भगवानपुर में- निकट चुडियाला रेलवे स्टेशन, तेज्जूपुर, म्हाड़ी वाला चौक, लकेश्री, चुड़ामणि मंदिर, चुड़ियाला निकट सरकारी ट्यूबवेल रायपुर, नगर निगम हरिद्वार में- ऋषिकुल चौक बस स्टैंण्ड, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति, ललतारौपुल, पोस्ट ऑफिस, हाथी पुल रैन बसेरा पुरूष, हाथी पुल रैन बसेरा महिला, रैन बसेरा अलकनंदा घाट, भीमगौड़ा बैरियर, हरकी पैड़ी हरिद्वार, सुभाष घाट हरिद्वार, मालवीय द्वीप हरिद्वार, मनसादेवी उड़न खटोल हरिद्वार, पुरूषार्थी मार्किट, चण्डी घाट चौराह आदि स्थानों पर 229 अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है तथा 1373 कंबल का वितरण किया गया है। ठंड को देखते हुए जनपद में 10 रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं जिसमें बिजली, पानी, बिस्तर, शौचालय, रूम हीटर तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये हैं कि जहाँ पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये।