Latest News

मुख्यमंत्री ने आज अयोध्या का भ्रमण के दौरन श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तैयारी की समीक्षा


मुख्यमंत्री ने आज अयोध्या का भ्रमण किया तथा 22 जनवरी के श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तैयारी की समीक्षा की मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

मुख्यमंत्री ने आज अयोध्या का भ्रमण किया तथा 22 जनवरी के श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तैयारी की समीक्षा की मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करें तथा मण्डलायुक्त इसकी नियमित समीक्षा करते रहे अयोध्या 19 जनवरी 2024 (सू0वि0)ः-मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी अपने निर्धारित कार्यक्रम के हेलीकाप्टर से श्रीरामकथा पर आगमन हुआ तत्पश्चात हनुमानगढ़ी श्रीरामजन्मभूमि का दर्शन पूजन किया तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए दृष्टिगत मंदिर परिसर में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया तथा सम्बंधितों से समय से पूरा करने की अपेक्षा की। अगले चरण में मुख्यमंत्री जी ने नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन टेंट सिटी का तथा ग्रीनफील्ड टाउनशिप का भी निरीक्षण किया तथा सरयू नदी के पुराने पुल के पास स्थित कच्चा घाट से सौर ऊर्जा से संचालित बोर्ड का शुभारम्भ किया और मौके पर सुरक्षा जैकेट भी उपलब्ध कराया। अगले चरण में मुख्यमंत्री जी ने पूज्य जगतगुरू श्रीरामभद्राचार्य जी से भी मुलाकात की तथा आर्शीवाद प्राप्त किया। अगले चरण में मुख्यमंत्री जी ने अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या में 22 जनवरी के चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। उक्त अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही, पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह, लोकप्रिय सांसद श्री लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, डा0 अमित सिंह चैहान, श्री रामचन्द्र यादव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक श्री पीयूष मोर्डिया, आयुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, एसएसपी श्री राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री मृत्युंजय कुमार, अपर निदेशक श्री अंशुमान राम त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्बंधित विभागों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। इस बैठक का विस्तृत प्रस्तुतीकरण मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने किया तथा मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि जो आपके निर्देश है उसको समय से पूरा करने के लिए पूरी टीम भावना के साथ काम कर रहे है। इसके बाद मुख्यमंत्री जी द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों से बात की गयी है तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी देते हुये सभी से सहयोग की अपील की गयी। यह भी संभावना है कि मुख्यमंत्री जी आगामी तीन दिवस तक यही प्रवास करेंगे और तैयारी सम्बंधी कार्यो का नियमित अनुश्रवण करते रहेंगे।

ADVERTISEMENT

Related Post