Latest News

केदारनाथ एवं रुद्रप्रयाग में 345 मतदान केंद्र


लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सफलतापूर्वक व शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 04 मार्च, 2024 लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सफलतापूर्वक व शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि जनपद की दोनों विधान सभाओं केदारनाथ एवं रुद्रप्रयाग में 345 मतदान केंद्र हैं तथा 362 मतदान स्थल हैं। जनपद की दोनों विधान सभाओं की निर्वाचक क्षेत्र का प्रकाशन करते हुए 1 लाख 94 हजार 342 मतदाता हैं जिसमें केदारनाथ में 90 हजार 292 मतदाता हैं। रुद्रप्रयाग विधान सभा में एक लाख 4 हजार 50 मतदाता हैं, जिसमें दोंनों विधान सभा मे महिला मतदाता 97767 तथा पुरूष मतदाता 96575 हैं। दोनों विधान सभा में सर्विस मतदाताओं की संख्या 5300 हैं जिसमें महिला सर्विस मतदाता 34 तथा पुरूष सर्विस मतदाता 5266 हैं। जनपद की दोनों विधान सभाओं में 2310 दिव्यांग मतदाताओं की संख्या हैं जिसमें केदारनाथ विधान सभा में 1079 तथा रुद्रप्रयाग में 1231 दिव्यांग मतदाता हैं। जनपद की दोनों विधान सभाओं में 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 3878 है जिसमें केदारनाथ विधानसभा में 1818 तथा रुद्रप्रयाग में 2060 हैं। जनपद में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 5267 है जिसमें विधान सभा केदारनाथ में 2422 तथा रुद्रप्रयाग में 2845 युवा मतदाता हैं। उन्होंने अवगत कराया है कि दोनों विधान सभाओं में 02 पोलिंग स्टेशन, 02 पीडब्ल्यूडी पोलिंग स्टेशन, 02 महिला पोलिंग स्टेशन तथा 01 यूनिक पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनपद की दोनों विधानसभाओं में 05 जोनल एवं 50 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं तथा 362 पीठासीन अधिकारी, 362 मतदान अधिकारी प्रथम, 362 मतदान अधिकारी द्वितीय तथा 362 मतदान अधिकारी तृतीय तैनात किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तथा कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों मे मतदान प्रतिशत बढाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाते हुए मतदान की शपथ भी दिलाई जा रही है।

Related Post