Latest News

मतदान कर्मियों एवं वीडियोग्राफर्स को आज जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण दिया गया।


जिले में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

उत्तरकाशी, 05 अप्रैल 2024, जिले में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। होम वोटिंग के लिए माईक्रो ऑब्जवर्स के साथ ही मतदान कर्मियों एवं वीडियोग्राफर्स को आज जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण दिया गया। होम वोटिंग हेतु 6 अप्रैल से मतदान पार्टियों के प्रस्थान का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नियमित वोटिंग के लिए नियुक्त कर्मियों को भी 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिए जाने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग का कार्य अत्यंत संवेदनशील प्रकृति का कार्य है लिहाजा मतदानकर्मी पूरी सतर्कता बरतते हुए तय नियमों और प्रक्रिया के अनुसार दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर-घर मतदान कराने का कार्य संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि पूरा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कर मूल वीडियो फुटेज को रिकार्ड में सुरक्षित रखा जाय तथा मतदान की गोपनीयता व शुचिता का पूरा ध्यान रखा जाय। उन्होंने माईक्रो आब्जवर्स से होम वोटिंग की पूरी प्रक्रिया पर निरंतर निगाह बनाए रखने का आग्रह किया। जिले में होम वोटिंग का पहला दौर 8 से 10 अप्रैल को होगा तथा इसमें छूटे हुए मतदाताओं को दूसरे चरण में 11 से 14 अप्रैल तक होम वोटिंग के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिले में होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए फार्म 12 डी में आवेदन करने वाले मतदाताओं में से कुल 484 मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट जारा किया गया है। जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 339 मतदाता तथा 145 दिव्यांग मतदाता हैं। होम वोटिंग हेतु चिन्हित यह वोटर्स ईवीएम से मतदान हेतु पात्र नहीं होंगे।

Related Post