गंगा माता चैरीटेबल ट्रस्ट एवं गंगा माता आई हॉस्पिटल का धूमधाम से मनाया गया 32वां वार्षिक उत्सव,


गंगा माता चेरिटेबल ट्रस्ट एवं गंगा माता आई हॉस्पिटल का 32 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें इस अवसर पर हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार से पूरे हॉस्पिटल भवन को आकर्षित फूलों एवं रंग बिरंगी लाईटों से सजाया गया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार। गंगा माता चेरिटेबल ट्रस्ट एवं गंगा माता आई हॉस्पिटल का 32 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें इस अवसर पर हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार से पूरे हॉस्पिटल भवन को आकर्षित फूलों एवं रंग बिरंगी लाईटों से सजाया गया जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे महामंडलेश्वर हरि चेतना नन्द जी महाराज एवं अन्य अथिति व ट्रस्ट के डायरेक्टर राजकुमार गोयल द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम के शुभारम्भ पर ट्रस्ट के डायरेक्टर राजकुमार गोयल ,सचिव सुरेश गोयल एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया व आभार व्यक्त करते हुए स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता महन्त श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज सचिव पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा कनखल हरिद्वार ने की वहीं ट्रस्ट द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें भजन गायक विनोद शर्मा द्वारा गणेश वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया उसके उपरान्त गुरु वन्दना करते हुए सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान किया गया जिसमें उपस्थित लोग मधुर भजनों को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं 32 वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर ट्रस्ट के डायरेक्टर राजकुमार गोयल ने अपने संबोधन में बताया कि ईश्वर की अनुकम्पा से एवं ट्रस्ट के सभी सदस्यों के सहयोग से पिछ्ले 32 वर्षों से गंगा माता आई हॉस्पिटल में निरंतर मरीजों की आंखों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है

ADVERTISEMENT

Related Post