Latest News

टिहरी गढ़वाल में 15 मतदान पार्टियां, मतदेय स्थलो के लिए हुई रवाना।


जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में आज बुधवार को 02 गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत नरेन्द्रनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 15 मतदान पार्टियों द्वारा वितरण....

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

टिहरी/दिनांक 17 अप्रैल, 2024 जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में आज बुधवार को 02 गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत नरेन्द्रनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 15 मतदान पार्टियों द्वारा वितरण स्थल, जिला पंचायत, नई टिहरी से ईवीएम वीवीपैट और निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर मतदेय स्थलो के लिए प्रस्थान किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादन हेतु सभी मतदान पार्टियों को शुभ कामनाएं दी। 15 (पी 2) मतदान पार्टियों में 139-रा.प्रा. वि. तलाई की मतदान पार्टी मुख्य मोटर मार्ग से सबसे अधिक 07 किमी की पैदल दूरी तय कर पहुंचेगी अपने मतदेय स्थल। वहीं 30-रा.प्रा.वि. कुखूई तल्ली की पार्टी 05 किमी की पैदल दूरी तथा अन्य पार्टियां 100 मीटर से साढ़े तीन किमी की दूरी तय करेंगी।

ADVERTISEMENT

Related Post