सहायक निर्वाचन अधिकारी/उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने निर्वाचन कार्य में तैनात किए गए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रटों को क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 17 अप्रैल, 2024 19 अप्रैल, 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ संपादित कराने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी/उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने निर्वाचन कार्य में तैनात किए गए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रटों को क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रटों को निर्देश दिए हैं कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव कराना सभी अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है तथा इस जिम्मेदारी में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही अपने दायित्वों का निर्वहन करना है तथा पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पूर्व पोलिंग पार्टियों द्वारा निर्वाचन सामग्री जमा करने तक पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी की जानी है।