लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ संपादित कराने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया हेतु की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में बनाए गए डिस्पेच सेंटर में जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने निरीक्षण कर जायजा लिया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 17 अप्रैल, 2024 19 अप्रैल, 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ संपादित कराने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया हेतु की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में बनाए गए डिस्पेच सेंटर में जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने निरीक्षण कर जायजा लिया। निष्पक्ष, स्वतंत्र निर्वाचन कराने के लिए विधान सभा केदारनाथ की दूरस्थ क्षेत्रों की 7 पोलिंग पार्टियां आज अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में रवाना की गई। दोनों विधान सभाओं की 355 पोलिंग पार्टियां 18 अप्रैल को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सभी पोलिंग पार्टियों को उनके संबंधित बूथों पर तैनाती एवं निर्वाचन सामग्री वितरण की ससमय उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने नोडल अधिकारी परिवहन एवं नोडल अधिकारी जीपीएस को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन में उपयोग में लाई जाने वाले सभी वाहनों पर अनिवार्य रूप से जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश दिए तथा नोडल अधिकारी टैंट व्यवस्था को निर्देश दिए हैं।