Latest News

’मतदान के बाद सभी पोलिंग पार्टियां लौटी वापस’


जनपद में लोकसभा चुनाव कुशलतापूर्वक संपन्न हो गया है। जिले की दोनों विधानसभाओं की सभी 362 पोलिंग पार्टियां सकुशल मतदान कराने के बाद वापस अगस्त्यमुनि स्थित ईवीएम कलेक्शन सेंटर लौट गई हैं।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 20 अप्रैल, 2024, जनपद में लोकसभा चुनाव कुशलतापूर्वक संपन्न हो गया है। जिले की दोनों विधानसभाओं की सभी 362 पोलिंग पार्टियां सकुशल मतदान कराने के बाद वापस अगस्त्यमुनि स्थित ईवीएम कलेक्शन सेंटर लौट गई हैं। पोलिंग पार्टियों का आने का सिलसिला 19 अप्रैल देर शाम से 20 अप्रैल की सुबह तक चलता रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में अगस्त्यमुनि स्ट्रांग रूम राजनैतिक दलों की उपस्थिति में सील किया गया। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रहेगी। जनपद में कुल 56.30 फीसदी मतदान प्रतिशत रहा जिसमें महिला मतदान प्रतिशत 61.6 एवं पुरुष मतदान प्रतिशत 50.96 रहा। विधानसभा वार आंकड़ों पर नजर डालें तो 07-केदारनाथ में महिला मतदान 61.98 फीसदी एवं पुरुष मतदान 55.70 प्रतिशत जबकि कुल मतदान 58.88 फीसदी रहा। विधानसभा 08-रुद्रप्रयाग में महिला मतदान 61.22 प्रतिशत और पुरुष मतदान 46.23 फीसदी जबकि कुल मतदान प्रतिशत 53.73 रहा। केदारनाथ विधान सभा में महिला संचालित बूथ राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि नया भवन में 104.94 फीसदी मतदान हुआ नजदीकी बूथ होने के चलते यहां 127 ईडीसी के माध्यम से भी मतदान हुआ जिसके चलते यहां मतदान प्रतिशत 100 फीसदी के पार पहुंच गया। वहीं पैंज बूथ 85.35 फीसदी, रैल में 84.91, चौमासी में 84.54, कोणगढ. में 83.18 फीसदी मतदान हुआ वहीं दो बूथों पर मतदान प्रतिशत 10 फीसद भी नहीं पहुंच सका, जिसमें इशाला में 2.77 एवं गिरिया में 4.14 प्रतिशत ही मतदान हुआ। वहीं रूद्रप्रयाग विधानसभा में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन भाणाधार में 71.89 फीसदी रहा। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय रैंतोली में 71.43 एवं बालिका इंटर काॅलेज पुनाड़ में 71.13 फीसदी मतदान हुआ। वहीं सबसे कम मतदान प्रतिशत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेरा में 27.45 फीसदी रहा।

Related Post