Latest News

हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल में एक कार्यशाला का आयोजन


संघ लोक सेवा आयोग के तत्वाधान में हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

संघ लोक सेवा आयोग के तत्वाधान में हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे डिप्टी सेक्रेटरी उज्जवल कुमार, अंडर सेक्रेटरी दीप पंत एवम संजीव थपलियाल , नोडल अधिकारी प्रो.एम.एम. सेमवाल , वैन्यू सुपरवाइजर प्रो. वी.सी.शर्मा ,प्रो.एम.सी.सती उपस्थित थे । आयोग के अंडर सेक्रेटरी दीप पंत ने यूपीएससी परीक्षा की महत्ता एवम संवेदनशीलता को बताते हुए दिशा निर्देश दिए । उन्होंने प्री एग्जाम एक्टिविटी वेन्यू, मेट्रियल, सीटिंग प्लान,मैन फंक्शन आदि को विस्तार से बताते हुए कहा कि सिविल सर्विस एग्जाम में एक सीनियर आईएएस ओबर्वर के रूप मे तैनात किए जाएंगे। एग्जाम हॉल में यदि कोई अनियमितता, समस्या उत्पन्न होती है तो वेन्यू सुपरवाइजर आयोग को सूचित करे। उन्होनें कहा कि एग्जाम में इंविजिलेटर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इस अवसर पर अयोग के डिप्टी सेक्रेटरी उज्जवल कुमार ने कहा कि परीक्षा से संबंधित सभी सामग्री को वेन्यू सुपरवाइजर पहले से चेक कर ले यदि कोई सामग्री मिसिंग है तो उसकी जानकारी आयोग को दे। उन्होने पैकिंग आदि के संदर्भ में दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर आयोग के अंडर सिक्रेटी संजीव थपलियाल ने परीक्षा की सवेंदशीलता को बताते हुए कहा कि सभी वेन्यू सुपरवाइजर परीक्षा के महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक देख ले ।बाद मै उन्होनें वेन्यू सुपरवाइजर के प्रश्नों के उत्तर दिए। नोडल अधिकारी प्रो एमएम सेमवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा को वर्ष 2021 से संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा श्रीनगर में सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही हैं। उन्होने कहा कि श्रीनगर में आयोग के केंद्र स्थापित होने से दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र लाभान्वित हो रहै हैं। उन्होंने बताया कि यूपीएससी सिविल सर्विस की प्रारभिक परीक्षा एवं एनडीए तथा एसडीएस की परिक्षाओं में कई छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। श्रीनगर में आयोग द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के केंद्र स्थापित करने के लिए आयोग का आभार भी प्रकट किय। अवसर पर प्रो वी सी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रो एम सी सती, प्रो प्रशांत कंडारी, डा नरेश कुमार, श्रीमती सुमन लता पंवार प्रधानाचार्य रा.बा. इ.का. श्रीनगर, सरुप सिंह महरा प्रधानाचार्य रा.इ.का. सरिता नोटियाल प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक, धाम सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल, उमेश शुक्ला प्रधानाचार्य भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल सम्मिलित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post