जनपद टिहरी गढ़वाल में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खुद संभाली कमान।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
टिहरी/दिनांक 05 मई, 2024 जनपद टिहरी गढ़वाल में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खुद संभाली कमान। आज रविवार को जिलाधिकारी ने क्रू स्टेशन डाइजर, भोनाबागी, बादशाही थौल, बुड़ोगी डंडा तथा ग्राम बुडोगी आदि अन्य क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर वनाग्नि की घटनाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने क्रू स्टेशन डाईजर में निरीक्षण करते हुए वनाग्नि की घटनाओं, आग को बुझाने हेतु किये गये इंतजाम, मैनपॉवर, उपकरणों आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भोनाबागी, बादशाही थौल, बुड़ोगी डंडा तथा बुडोगी ग्रामीण आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर वन विभाग एवं राजस्व विभाग को आपसी समन्वय से आग की घटनाओं को अंजाम देने वालों की जांच पड़ताल करने, समस्त पटवरियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निगरानी करने, संसाधनों को बढ़ाने, ग्रामीणों को आग न लगाने हेतु जागरूक/सचेत करने तथा आग लगाने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। इसके साथ ही आग की बढ़ती घटनाओं को रोकने हेतु ग्राम प्रहरियों एवं ग्रामीणों का भी सहयोग लेने को कहा गया।