जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विद्यालय स्तरीय मोनिटरिंग समिति की बैठक


केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी के स्थायी भवन निर्माण के संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विद्यालय स्तरीय मोनिटरिंग समिति की बैठक आहूत की गई।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 06 मई, 2024 केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी के स्थायी भवन निर्माण के संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विद्यालय स्तरीय मोनिटरिंग समिति की बैठक आहूत की गई। जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय के निर्माणाधीन भवन के संबंध में अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य से कहा कि विद्यालय भवन निर्माण हेतु विद्युत, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग से संबंधित जो भी मुद्दे हैं, उन्हें संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर नियमानुसार निस्तारित करवा लें। निर्माण अभिकरण एनपीसीसी के प्रतिनिधि नीरज कुमार शुक्ला ने विद्यालय के स्थायी भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि प्रारम्भिक कार्य 15 प्रतिशत पूरा हो चुका है। उन्होंने स्कूल भवन ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर, सेंकड फ्लोर और थर्ड फ्लोर पर बनाये जाने वाले की कक्षों, स्पोर्ट्स कोर्ट, आवासीय भवन आदि को ड्राईंग के माध्यम से बताया गया। प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय प्रदीप चंद्र थपलियाल ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण कार्यों की निरंतर निगरानी हेतु विद्यालय स्तरीय मोनिटरिंग समिति के गठन किया गया है, जिसकी प्रत्येक माह बैठक आयोजित की जायेगी।

Related Post