Latest News

11 मई, 2024 को जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित


उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में दिनांक 11 मई, 2024 को जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जायेगा।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 06 मई, 2024 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में दिनांक 11 मई, 2024 को जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के वादों का निस्तारण किया जायेगा। इनमंे फौजदारी के शमनीय मामले, धारा 138 एन.आई. एक्ट से सम्बन्धित मामले, धन वसूली से सम्बन्धित मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रमिक रोजगार विवाद से सम्बन्धित मामले, विद्युत एवं जल बिलों व अन्य बिलों के भुगतान के मामले (गैर शमनीय मामलों के अतिरिक्त), वैवाहिक/कुटुम्ब विवाद के मामले (तलाक के अतिरिक्त), भूमि अर्जन के मामले (दीवानी न्यायालयो/अधिकरणों में लम्बित), वेतन, भत्तों एवं सेवानिवृत्ति के लाभों से सम्बन्धित मामले, राजस्व वाद (मात्र जिला न्यायालयों में लम्बित), अन्य दीवानी के मामले (किराये, सुविधा अधिकार निषेधाज्ञा दस विशिष्ट प्रदर्शन सूटस) आदि अन्य मामले सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निरस्तारित करवाना चाहते है वह दिनांक 10 मई, 2024 तक किसी भी कार्यदिवस में सम्बन्धित न्यायालय में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना पत्र होकर अपने मामले को नियत करवा सकते हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post