आरके पुरम कालोनी, निकट बेरियर नं -6, बहादराबाद, हरिद्वार का 9वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। बुधवार, 15 मई 2024 को प्रातः काल मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिर की विशेष साफ- सफाई की व्यवस्था की।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
हरिद्वार। शिव शक्ति मंदिर, आरके पुरम कालोनी, निकट बेरियर नं -6, बहादराबाद, हरिद्वार का 9वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। बुधवार, 15 मई 2024 को प्रातः काल मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिर की विशेष साफ- सफाई की व्यवस्था की। वहीं मंदिर में स्थापित सभी विगृहीत मूर्तियों, भगवान महामृत्युंजय महादेव, मां पार्वती, नंदीश्वर, लड्डू गोपाल, मां भगवती, श्रीराम परिवार, हनुमान एवं नवग्रह मंदिर में देवताओं का विशेष श्रृंगार कर सजाया गया। इसके बाद भगवान मृत्युंजय महादेव का अभिषेक का गया। तदुपरांत सभी भक्तों सपरिवार हवन पूजन में भाग लिया। पूजन कार्य संपन्न होने के उपरांत भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान अतुल राय, अमित त्यागी, अरूण तेवतिया सहित अन्य भक्तजनों ने सपरिवार पूजन कार्य में शामिल होकर यज्ञ संपन्न कराया। इस मौके पर समाज सेवी अतुल राय ने कहा आरके पुरम कॉलोनी में शिव शक्ति मंदिर को स्थापित हुए 9 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। प्रत्येक वर्ष कॉलोनी के लोग मिलकर मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष की सभी लोगों ने मिलकर विशेष पूजा अर्चना के साथ भगवान शिव शक्ति मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया है।संतोष मिश्रा, इंद्रजीत शर्मा, रूपलाल यादव, विशाल चौहान, रंजन वर्मा, राजवेंद्र कुमार, मोने त्यागी, चमन चौहान, कमलेश त्रिवेदी, शचि राय, रंजीता झा, अर्चना झा, कंचन उपाध्याय , रश्मि झा, शिवांश मोहन त्रिवेदी, सुदीप, इंदु वर्मा, ज्ञानु मिश्रा, सोना, मोना, सीमा, प्रदीप नौटियाल, सुनील सिंह, गुड्डू तिवारी, अबधेश राय, विशाल चौहान सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर पूजन में भाग लिया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। कार्यक्रम में श्रीमद् बाल्मीकिय श्रीरामकथा के संयोजक सुनील सिंह ने उपस्थित जनसमूह को श्रीराम कथा में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया।