Latest News

विस्तारपूर्वक बताते हुए शंका का समाधान किया


‘‘राजनीतिक दलों को ई.टी.पी.बी.एस. और पोस्टल बैलेट मतपत्रों और ई.वी.एम. मशीन से मतगणना की प्रक्रिया से कराया गया अवगत‘‘

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी गढ़वाल, 28 मई, 2024ः कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागार में जनपद के सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को मतगणना की विभिन्न प्रक्रिया (ई.टी.पी.बी.एस. और पी.बी. मतपत्रों और ई.वी.एम. मशीन द्वारा) से विस्तारपूर्वक अवगत कराते हुए उनकी शंका का समाधान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय और अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी ई.टी.पी.बी.एस प्रकाश खत्री, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट (सर्विस मतदाता) अमरेन्द्र चौधरी और मास्टर ट्रेनर दीपक रावत ने क्रमशः ई.टी.पी.बी.एस मतपत्रों, डाक मत पत्रों और ईवीएम द्वारा मतगणना को विस्तार पूर्वक उदाहरण सहित बताया गया। इस दौरान बताया गया कि ई.टी.पी.बी.एस और पोस्टल बैलेट डाक मतपत्र किन-किन परिस्थितियों में वैध-अवैध माने जायेंगे तथा मतगणना की प्रक्रिया किस तरह से संपादित की जायेगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि मतगणना को व्यवस्थित, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपादित करने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां अंतिम चरण में है तथा मतगणना की पूरी प्रक्रिया को राजनीतिक दलों, मीडियाकर्मी और अन्य संबंधित पक्षों को विश्वास में लेकर संपादित किया जायेगा। मास्टर ट्रेनर दीपक रावत ने अवगत कराया कि ईवीएम से किस तरह से मतगणना संपादित की जायेगी तथा मतगणना के दौरान मत की गोपनीयता बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग के प्रावधानों से भी अवगत कराते हुए कहा कि मतगणना केन्द्र पर मोबाइल फोन वर्जित रहेगा तथा मत की गोपनीयता और पारदर्शिता को हर हाल में बनाये रखना होगा।

ADVERTISEMENT

Related Post