मतगणना हेतु तैनात किए गए मतगणना कार्मिकों का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में 120 कार्मिकों का प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
रुद्रप्रयाग, 28 मई, 2024 लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए मतगणना हेतु तैनात किए गए मतगणना कार्मिकों का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में 120 कार्मिकों का प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया। मतगणना कार्य को संपन्न कराने के लिए विधानसभा 07-केदारनाथ एवं 08-रुद्रप्रयाग विधान सभा में 14-14 टेबिल लगाई जाएंगी जिसके लिए 38 मतगणना सुपरवाईजर, 40 मतगणना सहायक, 42 मतगणना माइक्रो आॅब्जर्वर रिजर्व सहित तैनात किए गए हैं। मतगणना को सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए तैनात किए गए कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण 30 मई को तथा द्वितीय प्रशिक्षण 3 जून को उपलब्ध कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि मतगणना हेतु तैनात किए गए कार्मिकों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी केदारनाथ अनिल कुमार शुक्ला, रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, सहायक निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार आदि मौजूद रहे।