गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कारपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सैल छात्रों एवं छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराने में लगातार प्रयास कर रहा है। सैल के माध्यम से प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा लगातार छात्र एवं छात्राओं को चयनित किया जा रहा है।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कारपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सैल छात्रों एवं छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराने में लगातार प्रयास कर रहा है। सैल के माध्यम से प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा लगातार छात्र एवं छात्राओं को चयनित किया जा रहा है। समविश्वविद्यालय के इन्चार्ज - सी0ए0ओ0सी0 एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डा0 राजुल भारद्वाज ने बताया है कि कम्पनी ने समविश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् कम्पनी द्वारा 17 छात्रों का चयन किया गया जिसमें अपोलो हास्पिटल्स(नोएडा) कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी प्रिया मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा बी0फार्मा0 से 08 छात्र सागर देव, मनोज कोरी, मोहित चौहान, विशाल कुमार, मनीष कुमार पाल, मिलन नरूला, विशाल एवं प्रिंस प्रताप तथा एमकोर(हरिद्वार) कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी विकास मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा एम0एस-सी0(रसायन) की छात्रा कनक मिश्रा तथा पिरामल फाईनेन्स कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी प्रियंका भाटिया एवं उनकी टीम द्वारा एम0बी0ए0 के छात्र हार्दिक गर्ग तथा गोल्डप्लस ग्लास इण्डस्ट्री(रूड़की) कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी अमन कुमार एवं उनकी टीम द्वारा बी0टैक0 03 छात्र सचिन शर्मा, हर्ष बकोडिया एवं विकास राजपूत तथा विपरो इन्टरप्राइसेस प्रा0 लि0(सिडकुल, हरिद्वार) कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी अरविन्द चौहान एवं उनकी टीम द्वारा बी0टैक0 के 04 छात्र हर्षित राठौड़, जीत सरकार, आकाश कुमार एवं विकास पाण्डेय को चयनित घोषित किया।