सभी एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए गठबंधन को 350 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है। एग्जिट पोल के आंकड़ें आने के बाद कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर तंज कसा है।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
लोकसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के साथ ही शनिवार को कई सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल के आंकड़ें जारी किए। सभी एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए गठबंधन को 350 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है। एग्जिट पोल के आंकड़ें आने के बाद कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा- 'चार जून की शाम को शहजादे भी साधना करने जाएंगे। अभी गुफा की तलाश जारी है।' इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक अन्य ट्वीट में एग्जिट पोल को लेकर कहा- 'मोदी की साधना की शक्ति की झलक दिखाई देने लगी है।'