Latest News

रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने फलदार पौधा रोपण कर जनपद वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय परिसर रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने फलदार पौधा रोपण कर जनपद वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

रिपोर्ट  - रामेश्वर गौर

रुद्रप्रयाग, 05 जून, 2024 : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय परिसर रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने फलदार पौधा रोपण कर जनपद वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।जिलाधिकारी ने कहा कि धरा को हरा-भरा करने एवं जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए सभी को वृक्षारोपण करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए सभी को अपने-अपने क्षेत्रों एवं कार्यस्थलों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है तथा अपने आसपास वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखे जिससे कि हमारा पर्यावरण दूषित न होने पाए। उन्होंने जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी को जल संरक्षण एवं संवर्धन तथा पर्यावरण के संवर्द्धन के लिए सभी को आपसी समन्वय के साथ बेहतर ढंग से कार्य करना है। उन्होंने सभी को निर्देश दिए हैं कि घटते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए जल स्रोतों के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण की आवश्यकता है। इसके साथ ही चाल खाल, चेकडैम आदि के लिए भी बेहतर कार्ययोजना तैयार कर धरातल पर कार्य करें ताकि जो जलस्तर घट रहा है एवं सूख रहे जल स्रोतों को रिचार्ज किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, उप प्रभागीय वनाधिकारी देवेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, ऊखीमठ सूर्य प्रकाश शाह, वैयक्तिक अधिकारी ओमप्रकाश बिष्ट आदि द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post