जिला मुख्यालय से लगभग 3 कि.मी. की दूरी पर रैंतोली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर के हाईवे से तकरीबन 200-250 मीटर नीचे खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई, जिस सूचना पर जिला पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन, जल पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया गया।
रिपोर्ट - भानु भट्ट
आज दिनांक 15.06.2024 को लगभग 11:30 बजे रुद्रप्रयाग में जिला मुख्यालय से लगभग 3 कि.मी. की दूरी पर रैंतोली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर के हाईवे से तकरीबन 200-250 मीटर नीचे खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई, जिस सूचना पर जिला पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन, जल पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया गया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने अधीनस्थ पुलिस बल के साथ स्वयं मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू की कमान सम्भाली गयी। वाहन में चालक सहित कुल 22 लोग सवार थे, जिनमें से 14 घायलों को स्ट्रैचर की सहायता से सड़क पर लाकर अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें से कुछ घायलों को गुलाबराय मैदान से एयरलिफ्ट किया गया है।