19 जून 2024 को होने वाले सिकल सेल जागरूकता दिवस के तहत जनपद के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने का स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 18 जून, 2024, जिलाधिकारी द्वारा 19 जून 2024 को होने वाले सिकल सेल जागरूकता दिवस के तहत जनपद के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने का स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है। उन्होंने जनमानस से सिकल सेल जागरूकता के संदेश को जमीनी स्तर पर विस्तारित करने का आह्नान किया है। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सिकल सेल लाल रक्त कोशिकाओं के विरूपण से होने वाला एक रोग है। बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2047 से पहले सिकल सेल रोग उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत सिकल सेल रोगियों के उपचार देखभाल में सुधार करना, स्क्रीनिंग तथा जागरूकता की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। बताया कि जनजाति आबादी में इस बीमारी के होने की आशंका अधिक रहती है।