Latest News

क्षेत्र पंचायत की बैठक


गुरुवार को विकास खंड सभागार फकोट में ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की गई। बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 11 जुलाई, 2024 गुरुवार को विकास खंड सभागार फकोट में ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की गई। बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में सड़क, पेयजल, विद्युत, बाल विकास, पूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ, सिंचाई, लघु सिंचाई आदि विभागों के मुद्दे छाए रहे। बैठक में सिंचाई एवं लघु सिंचाई की समीक्षा के दौरान शिकायत की गई कि ग्राम पंचायत बवाणी बदल तोक में कुछ लोगों के घरों का गंदा पानी हैंवल नदी में जा रहा है, जिस पर मंत्री जी द्वारा एक सप्ताह के अंदर जांच करने के निर्देश एसडीएम नरेंद्रनगर को दिए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री दीपा रावत के खिलाफ समय से राशन न दिए जाने की शिकायत पर संबंधित के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए गए। चौंपा कुमाली पिपलेत के फ्यूचर स्टैप स्कूल की मान्यता समाप्त होने बावजूद चलाए जाने की शिकायत पर संबंधित संस्थान को नोटिस जारी करने एवं ऐसे स्कूलों के संबंध में प्रेस विज्ञाप्ति जारी करने के निर्देश सीईओ को दिये गये । इस मौके पर कैनिनेट मंत्री ने कहा कि इस सदन के माध्यम से क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधान गणों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं से संबंधित सुझाव एवं शिकायतें सदन में रखी जाती हैं। अधिकारियों द्वारा सुझाव प्राप्त कर समस्याओं का समाधान करने के साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाती है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं जिला स्तर की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए विकास खंड स्तर पर योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर एक पेड़ माता के नाम जरूर लगाए और साथ ही उसकी देखभाल उसे बचाने का भी संकल्प लें ।

ADVERTISEMENT

Related Post