जहा लगातार कहीं दिनों से केदारनाथ भगवान की हृदयस्थली केदारपुरी में पुजारी समाज संत समाज और आम भक्तो द्वारा दिल्ली बुराड़ी में बना रहे केदारनाथ मंदिर की शिला विनाश पर लगातार धरना प्रदर्शन वह सरकार के प्रति नारेबाजी की जा रही थी।
रिपोर्ट - भानु भट्ट
जहा लगातार कहीं दिनों से केदारनाथ भगवान की हृदयस्थली केदारपुरी में पुजारी समाज संत समाज और आम भक्तो द्वारा दिल्ली बुराड़ी में बना रहे केदारनाथ मंदिर की शिला विनाश पर लगातार धरना प्रदर्शन वह सरकार के प्रति नारेबाजी की जा रही थी। वही केदारनाथ धाम सभा का एक श्रेष्ठ मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी के साथ देहरादून गया। व मुख्यमंत्री धानी से मिला। काफ़ी लंबी वार्ता के बाद केदार धाम सभा को आश्वासन दिया गया कि दिल्ली बुराड़ी में बन रहे मंदिर का नाम केदारनाथ मंदिर नहीं रखा जाएगा तो इस बात पर सहमति जताने के बाद आज केदारनाथ धाम सभा के प्रतिनिधियों ने संत समाज ने पुजारी समाज ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है वही यह भी कहा गया कि धरना स्थगित किया गया है,यदि हमें सिर्फ सांत्वना दी गई। और दिल्ली बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर की स्थापना की गई । तो हम उग्र आंदोलन के लिए वाध्य रहेगा ।उक्त मौके पर केदारनाथ सभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला मीडिया प्रभारी पंकज शुक्ला व उमेश पोस्ती के अलावा कई लोग रहे मौजूद ।