Latest News

25 जुलाई कॉ तहसील प्रतापनगर में बहुउद्देशीय/वृहद् विधिक सेवा शिविर का आयोजन


सुमन दिवस के अवसर पर 25 जुलाई, 2024 को जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत रा.इ.का. लम्बगाँव, तहसील प्रतापनगर में बहुउद्देशीय/वृहद् विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 19 जुलाई, 2024 सुमन दिवस के अवसर पर 25 जुलाई, 2024 को जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत रा.इ.का. लम्बगाँव, तहसील प्रतापनगर में बहुउद्देशीय/वृहद् विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा। सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल आलोक राम त्रिपाठी ने बताया कि माननीय उत्तराखण्ड, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, माननीय उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल के निर्देशानुपालन एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के अनुमोदन के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा 25 जुलाई, 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से राजकीय इण्टर कालेज लम्बगाँव, तहसील प्रतापनगर, टहरी गढ़वाल में ‘वृहद विधिक सेवा शिविर‘ का आयोजन माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी तथा जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त न्यायिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगें। शिविर में विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जायेगी, शिविर में जनता का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाईयों भी उपलब्ध करायी जायेगी तथा विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगवाकर सरकार द्वारा जनता को दी जाने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारियों दी जायेगी व जनता की अनेक समस्याओं का समाधान भी मौके पर किया जायेगा।

ADVERTISEMENT

Related Post