Latest News

11वीं, 12वीं एवं ग्रेजुएशन के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसिलिंग की हुई शुरूआत।


जिला प्रशासन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित कैरियर काउंसिलिंग में न्याय/विधिक, राजस्व, चिकित्सा, विकास पुलिस/अग्निशमन, सैन्य, शिक्षा, वन, इंजीनियरिंग, ग्राम्य विकास के कैरियर काउंसलर द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की जानकारी दी गई।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 19 जुलाई, 2024 ‘‘जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अभिनव पहल पर जनपद में 11वीं, 12वीं एवं ग्रेजुएशन के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसिलिंग की हुई शुरूआत।‘‘ शुक्रवार को क्रीड़ा विभाग के नवनिर्मित भवन सभागार, नई टिहरी मंे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्जवलित कर कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिला प्रशासन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित कैरियर काउंसिलिंग में न्याय/विधिक, राजस्व, चिकित्सा, विकास पुलिस/अग्निशमन, सैन्य, शिक्षा, वन, इंजीनियरिंग, ग्राम्य विकास के कैरियर काउंसलर द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की जानकारी दी गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि अपने सारे विकल्पों को लिखकर सूची बना लें और परिवारिक पृष्ठभूमि, वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन कर क्षमतानुसार विकल्प का चुनाव करें। लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करें तथा अन्य विकल्प भी जरूर रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य को हांसिल करने के लिए मानसिक और शाररिक रूप से स्वस्थ होने के साथ ही कड़ी मेहनत और धैर्य जरूरी है। किसी भी विकल्प को चुनने के बाद छोटी-छोटी परेशानियों से घबराना नहीं है। यूपीएससी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि विषयों के ज्ञान के साथ-साथ करेंट अफियर्स, राइटिंग और स्पीकिंग पर भी फोकस करना जरूरी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने प्रश्नों को लिखकर चर्चा करें, यह कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेसन ब्लॉक में भी छात्र-छात्राओं को कैरियर से संबंधित जानकारी दी जायेगी। इसके साथ जनपद में अपने-अपने क्षेत्रों मंे बेहत्तर कार्य करने वालों को सेसन में बुलाकर प्रेरणास्वरूप उनके बारे में जानकारी दी जायेगी।

ADVERTISEMENT

Related Post